Import Export का Business कैसे Start करें? – आपने बहुत लोगों को यह कहते सुना होगा कि वह Import Export का Business कर रहे हैं। आपने अक्सर फिल्मों में इस बात को कहते जरूर सुना होगा। लेकिन बहुत कम ही लोग यह जानते हैं कि Import Export का Business क्या होता है। साधारण शब्दों में कहें तो यह किसी सामान का विदेशों में आयात और निर्यात करने का काम होता है। क्योंकि कोई भी देश खुद से सभी प्रोडक्ट नहीं बनाती। इसीलिए उसे दूसरे देशों से मंगाना पड़ता है। इसी बिजनेस को Import Export का Business कहा जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Import Export का Business कैसे Start करें?
जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि कोई भी देश ऐसा नहीं है जो सभी सामानों का उत्पादन कर सकें। यदि वे सभी सामानों का उत्पादन करने भी लगे तो भी उतनी मात्रा में नहीं कर सकते हैं जितनी कि उनकी जरूरत हो। इसी जरूरत को पूरा करने के लिए वह दूसरे किसी देश से सामान मंगाते हैं और उनके देश में जिस भी चीज का अधिक उत्पादन हो रहा है उसका निर्यात करते हैं। Import Export के Business में बहुत ही अधिक Profit है लेकिन यह आप तभी कर सकते हैं जब आपके पास International Market की अच्छी खासी जानकारी हो।
Import – Export क्या है?
Import का हिंदी अर्थ आयात है और Export का हिन्दी अर्थ निर्यात है। यदि भारत में किसी वस्तु का उत्पादन कम है और उसकी जरूरत अधिक है तो वह विदेशों से उस वक्त का आयात करती है। इसके अलावा यदि भारत में किसी वस्तु का उत्पादन अधिक है और जरूरत कम है तो वह उस वस्तु का निर्यात करती है। Import Export के Business के लिए देश की सरकार से लाइसेंस लेने की जरूरत पड़ती है।
Import Export का Business Start करने के लिए Important चीजें:
यदि आप Import Export का Business शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत सारी चीजों की जरूरत पड़ती है। जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि किसी बिजनेस को शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है ठीक इसी प्रकार इस बिजनेस को शुरू करने के लिए भी आपको इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा। इसके बाद बिजनेस प्लान तैयार करना पड़ेगा और फिर लाइसेंस लेना पड़ेगा। इसके बाद बिजनेस को ठीक ढंग से चलाने के लिए स्टाफ रखना पड़ेगा।
Import Export के Business के लिए कितना Investment करना पड़ेगा? –
यह आपके बिजनेस के आकार पर निर्धारित करता है कि आपको इसके लिए कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा। यदि आप छोटे स्तर पर Import Export का Business शुरू करना चाहते हैं तो कम इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा और यदि आप इसे बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो अधिक इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा। Import Export का Business शुरू करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक ऑफिस होना चाहिए और साथ ही साथ अपने सामान को स्टोर करने के लिए एक गोदाम भी होना चाहिए। आप इन दोनों चीजों को किराए पर भी ले सकते हैं या यदि आपके पास खुद की बिल्डिंग है तो फिर कुछ खर्चे बच जाएंगे। आप चाहें तो 2 से 3 लाख रूपए खर्च करके Import Export का Business शुरू कर सकते हैं
Import Export का Business Start करने के लिए Important Documents
यदि आप Import Export का Business शुरू करना चाहते हैं तो आपको कई Documents की आवश्यकता पड़ेगी। क्योंकि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लाइसेंस लेना पड़ता है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। इसी के लिए आपको Personal Documents और Business Documents की आवश्यकता पड़ेगी, जिसके बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं।
Personal Document
पहचान पत्र: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, इत्यादि में से कोई एक
एड्रेस प्रूफ: राशन कार्ड, टेलीफोन बिल, बिजली बिल में से कोई एक
बैंक पासबुक
फोन नंबर, ईमेल आईडी, फोटोग्राफ, इत्यादि
Business Document
- MSME Aadhaar Registration
- Business Registration
- Business Pan Card
- GST Document
- LLP Registration
- IEC Code
सबसे Profitable Import Export के Business कौन-कौन से हैं?
यदि आप Import Export का Business शुरू करने के लिए License ले चुके हैं तो फिर अब आप इस Business को शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। अब हम आपको 20 ऐसे Products के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका Export करने से आपको बहुत ही अधिक Profit होगा।
- एलुमीनियम
- कपास एवं कपड़े
- कॉफी
- हीरा
- उर्वरक
- इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और गैजेट्स
- हस्तशिल्प वस्तुएँ
- काँच की बनी वस्तुएँ
- आभूषण
- दूध उत्पाद
- मशीनरी
- जैविक खाद
- प्राकृतिक रबर
- खाद्य तेल
- रेडीमेड कपड़े
- चीनी-शक्कर
- खाद्य वस्तुएँ
- तम्बाकू
- मसाले
- चायपत्ती
Import Export के Business के लिए क्या जरूरी?
यदि आप Import Export का Business शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले सही प्रोडक्ट को चुनना बहुत ही जरूरी है इसके अलावा आपको आयात और निर्यात के बारे में अच्छी तरह से जानकारी करना भी जरूरी है। इसके अलावा आपको खरीददार का पता भी लगाना पड़ेगा और लेनदेन की प्रक्रिया को आसान रखना होगा, ताकि उसमें कोई गड़बड़ी ना हो सके। इसके अलावा यदि आपको इस बिजनेस में सफल होना है तो जोखिम कम लेना होगा। इसके अलावा किसी प्रोडक्ट को खरीददार तक भेजने के लिए भी इंतजाम करना बहुत ही जरूरी है।