LinkedIn क्या है और यह किस देश की कंपनी है? – दोस्तों, मौजूदा समय में मार्केट में कई तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स मौजूद है। जिन्हें आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर इसकी सेवाओं का लाभ लेते होंगे। इनमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, टेलीग्राम या फिर कई तरह के एप्लीकेशन शामिल हैं। हालांकि इन सब में फेसबुक को सबसे ऊपर का स्थान दिया जाता है। क्योंकि यह लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते हैं और फेसबुक को इस्तेमाल करने के नियम भी काफी आसान हैं। हालांकि इसके अलावा भी कई तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हमारे बीच मौजूद हैं, जिनके बारे में हम बिल्कुल भी नहीं जानते हैं। इन्हीं में से एक है LinkedIn, आपने इसका नाम तो सुना होगा लेकिन शायद इसे इस्तेमाल न किया हो।
तो ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपको सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म से जुडी कुछ अहम जानकारियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जैसे लिंक्डइन किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है या फिर यह है क्या? आपको इन सभी सवालों के जवाब हमारे इस पोस्ट में मिल जाएंगे, तो आपको बस इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा। तो चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं कि LinkedIn है क्या?
LinkedIn क्या है
सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि आखिर लिंक्डइन है क्या और यह कैसे काम करता है। दरअसल आम तौर पर लोग इंटरनेट पर एक दूसरे से जुड़े रहने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपको बता दें कि LinkedIn इन सबसे थोड़ा हटकर एक Professional Social Media Platform है। इसके सारे काम तो बाकी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह ही हैं लेकिन इसे प्रोफेशनली तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। यहां पर आपको प्रोफेशनल लोग अपनी एजुकेशन की डीटेल और अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए दिखेंगे। साथ ही इसमें लोग अपने करियर से जुड़ी हुई बातें भी करते हैं। आप इस प्लेटफॉर्म के बारे में यह कह सकते हैं कि इसके जरिए प्रोफेशनल लोग या फिर बिजनेस मैन लोग एक दूसरे से संवाद करते हैं. यह एक प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।
Read More – Meesho क्या है और इसका मालिक कौन है? यह किस देश की कंपनी है?
LinkedIn का मालिक कौन है
आपने यह तो जान लिया है कि आखिर LinkedIn है क्या और इसके जरिए किस तरह के काम होते हैं लेकिन आप यह बिल्कुल भी नहीं जानते होंगे कि इसका मालिक कौन है। अगर आप इस सवाल का जवाब नहीं जानते हैं, तो परेशान बिल्कुल भी न हों, क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर लिंक्डइन का मालिक कौन है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि LinkedIn एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और यह माइक्रोसॉफ्ट के मालिकाना हक में काम करने वाली एक कंपनी है। जी हां, यह माइक्रोसॉफ्ट के हाथों में है और आपको यह तो अच्छे से मालूम होगा कि माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। जिसे किसी भी पहचान की कोई जरूरत नहीं है। इतना जानने के बाद आपको बता दें कि यह किस देश की कंपनी है।
LinkedIn किस देश की कंपनी है?
लिंक्डइन के बारे में इतना सबकुछ जानने के बाद अब आपके मन में यह सवाल जरूर चल रहा होगा कि आखिर यह किस देश की कंपनी है। ज्यादातर लोगों को इस सवाल का जवाब मालूम होगा लेकिन अगर आपको नहीं पता है तो आपके सवाल का जवाब हम देंगे। दरअसल यह कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के हाथों में है। लिंक्डइन की स्थापना साल 2002 में की गई थी। जिसके बाद से अभी तक करोड़ों लोग इसे इस्तेमाल कर रहे हैं। यह वेबसाइट और एप्लिकेशन शुरुआत में तो स्पेन की ओर से डेवलप की गई थी लेकिन माइक्रोसॉफ्ट के हाथों में आने के बाद आब यह यूएस की एक कंपनी बन चुकी है। जिसका हेडक्वार्टर सनीवेल, कैलिफोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स हैं।