Hindimetricks

Hindi Me Technology

Menu
  • Home
  • Application
  • Blogging
  • Business
  • Game
  • Social Media
  • Tips And Tricks
  • Youtube
Menu
2021 में WordPress के लिए 5 Best Themes

2021 में WordPress के लिए 5 Best Themes

Posted on May 30, 2021May 30, 2021 by admin

2021 में WordPress के लिए 5 Best Themes – आज के समय में बहुत सारे लोग WordPress पर Website बना रहे हैं और उसे अच्छी तरह से Customize करके ब्लॉगिंग कर रहे हैं। किसी भी ब्लॉग को पॉपुलर बनाने के लिए और उसे सर्च इंजन में अच्छी तरह से रैंक कराने के लिए टीम का अच्छी तरह से Customize करना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए आपको किसी ऐसे Theme का इस्तेमाल करना चाहिए जो Customize करने में आसान हो साथ ही वह बहुत अधिक Heavy weight ना हो। यदि आप WordPress Website के लिए किसी अच्छे Theme की तलाश में हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको WordPress के लिए 5 सबसे अच्छे Theme की जानकारी देने जा रहे हैं।

WordPress Theme चुनने से पहले ध्यान रखें यह बातें

Mobile Responsive

आज के समय में बहुत सारे लोग मोबाइल फोन पर इंटरनेट का प्रयोग करते हैं। ऐसे में यदि आपके WordPress Website की Theme मोबाइल Responsive है तो वह जल्द से जल्द स्मार्टफोन में Load होगी। इस तरह से बहुत सारे लोग इस स्मार्टफोन में आपके Website को जल्द से जल्द ओपन कर पाएंगे और आपके आर्टिकल पढ़ पाएंगे।

Fast Loading Speed & Light weight

WordPress Website के लिए Theme चुनने से पहले यह ध्यान देना जरूरी है कि उसके Loading ही Speed Fast हो और उसमें बहुत अधिक कोडिंग ना की गई हो, जिससे कि वह Heavy weight हो जाए। ऐसे ही WordPress Theme को चुनें जो SEO में मदद कर सके।

Easy Customization Options

आप वही Theme खरीदें जो WordPress Theme Easy Customization Options के साथ आता हो ताकि उसे ड्रैग एंड ड्रॉप फीचर के जरिए अच्छी तरह से Customize किया जा सके।

With WordPress Plugins

आज के समय में ऐसे बहुत सारे Themes आते हैं जो खुद से बहुत सारे फ्री Plugin देते हैं जो उस Theme के अनुसार अच्छी तरह से सपोर्ट करते हैं। यदि वह Theme आपको कुछ Plugin रिकमेंड कर रहा है तो वह आपकी Website में अच्छी तरह से काम करेंगे और उसे फायदा पहुंचाएंगे। WordPress Theme खरीदते समय इस बात का विशेष ध्यान दें।

2021 में WordPress के लिए 5 Best Themes

WordPress Theme खरीदते समय ऊपर बताई गई बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। ऊपर बताई गई बातों के अनुसार हम आपको पांच ऐसे WordPress Theme बताने जा रहे हैं जो आपकी Website को बहुत ही आकर्षक बना सकते हैं और उसे सर्च इंजन में रंग कराने में मदद कर सकते हैं।

1. Divi

Divi Theme को सबसे अच्छा WordPress Theme माना जाता है, जिसे आप अपने Website में यूज कर सकते हैं और उसे आकर्षक बना सकते हैं। इस Theme को Elegent Themes द्वारा Develop किया गया है और यह पेज बिल्डर भी उपलब्ध कराता है जिसके द्वारा आप बड़े ही आसानी से ड्रैग एंड ड्रॉप फीचर का यूज करके Theme को Customize कर सकते हैं और उसमें नए-नए Option जोड़ सकते हैं। इसमें आपको बहुत सारे Layout भी मिलते हैं जिसके जरिए आप अपने Website को एक अलग रूप दे सकते हैं।

  • Read Also : Website की Speed Test कैसे करें ?

इसके अलावा आप इस Theme के फ्रंट एंड में बदलाव कर सकते हैं और साथ ही टेक्स्ट एडिटिंग भी कर सकते हैं। यह एक मोबाइल Responsive Theme है। यदि आप इस Theme को अपने Website में लगाते हैं तो आप की Website स्मार्टफोन में बड़े ही आसानी से ओपन हो जाएगी। इसके लिए आपको AMP Plugin इस्तेमाल करने की भी जरूरत नहीं है। इसमें 800 से भी अधिक Free Designs और 40 से भी अधिक Website Elements दिए गए हैं। इतना ही नहीं इसमें बहुत सारे Demo भी दिए गए हैं।

Astra

Astra WordPress Theme को काफी Fast Loading Theme माना जाता है यह आपके Website को और भी तेज बनाता है। यही कारण है कि बहुत सारे WordPress यूजर इस Theme का प्रयोग करते हैं क्योंकि यह 0.5 सेकंड में Load हो जाता है। इसमें पहले से ही बहुत सारे Design और Layout मिलते हैं जिसे आप चुन सकते हैं।

इतना ही नहीं इसमें Customize Option भी मिलते हैं जिसके जरिए आप अपने Website की Theme को अच्छी तरह से Customize कर सकते हैं। यह WooCommerce को भी सपोर्ट करता है इसके अलावा इसमें कई Header Design और लाइव Visual Customization फीचर दिया गया है।

Authority Pro

यदि आप अपने Website को पर्सनल ब्रांड बनाना चाहते हैं तो Authority Pro Theme का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह Gutenberg Optimized है और साथ ही साथ WooCommerce को भी सपोर्ट करता है। इस Theme में बहुत सारे Customize Option Layout Option और Theme Option दिए गए हैं। इतना ही नहीं इसमें ट्रांसलेट करने की भी सुविधा दी गई है। यह Theme WordPress के सभी Plugin को बड़े ही आसानी से सपोर्ट करता है और साथ ही साथ इसमें पहले से ही कई सारे Plugin इंस्टॉल करने के लिए दिए गए होते हैं।

OCEAN WP

Ocean WP एक बहुत ही पॉपुलर WordPress Theme है। यदि आप ई-कॉमर्स Website चला रहे हैं तो यह Theme आपके लिए बहुत ही काम आ सकता है। क्योंकि यह WooCommerce Store Front के साथ आता है जो देखने में काफी आकर्षक लगता है। आप इस Theme को बड़े ही आसानी से Customize कर सकते हैं और इसके लोगों और Menu Color को बदल सकते हैं। इतना ही नहीं आप Header या Top Bar, Post & Page  के टाइटल और Logo को भी Disable कर सकते हैं।

MAGAZINE PRO

यदि आप कोई Magazine या News Website बनाने जा रहे हैं तो Magazine Pro WordPress Theme का प्रयोग करना आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि यह किसी भी कंटेंट को अच्छी Speed प्रदान करता है। इतना ही नहीं आप इसे E-Commerce Store के Theme के रूप में भी यूज कर सकते हैं। इसके Layout और Design को आप अपने हिसाब से Customize कर सकते हैं। इसमें Custom Menu सपोर्ट करता है।

साथ ही साथ आप New Page और Menu Bar को Drag & Drop के जरिए Add कर सकते हैं। इसमें बहुत सारे Color Skins भी आते हैं और साथ ही साथ कई Page Templates भी उपलब्ध है। यहां पर आप Floating Primary Menu Creat कर सकते हैं और साथ Settings को Import या Export कर सकते हैं।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • LinkedIn क्या है और यह किस देश की कंपनी है
  • Google Play Store से Paid App को इस तरह से कर सकते हैं फ्री में डाउनलोड
  • Turbo VPN Free Lite App क्या हैं?
  • 1mg – online medical store & healthcare App क्या हैं?
  • इंस्टाग्राम पर सबको एक साथ कैसे करना है अनफॉलो, जानिए तरीका
  • ट्विटर कार्ड क्या है, इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं
  • Status Saver For WhatsApp App क्या हैं?
  • Meesho क्या है और इसका मालिक कौन है? यह किस देश की कंपनी है?
  • Airtel नंबर की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाल सकते हैं, जानें तरीका
  • ई-वॉलेट क्या है , आप कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल?

Archives

  • December 2021
  • November 2021
  • October 2021
  • September 2021
  • July 2021
  • May 2021
  • April 2021
  • March 2021

Categories

  • Application
  • Blog
  • Blogging
  • Business
  • Game
  • Make Money
  • Social Media
  • Technology
  • Tips And Tricks
  • Youtube

Site Information

  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
©2023 Hindimetricks | Design: Newspaperly WordPress Theme