Hindimetricks

Hindi Me Technology

Menu
  • Home
  • Application
  • Blogging
  • Business
  • Game
  • Social Media
  • Tips And Tricks
  • Youtube
Menu
गूगलबोट क्रॉल बजट क्या हैं?

गूगलबोट क्रॉल बजट क्या हैं? / What Is Google Crawl Budget In Hind

Posted on October 27, 2021October 30, 2021 by admin

गूगलबोट क्रॉल बजट क्या हैं? / What Is Google Crawl Budget In Hindi – इंटरनेट पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से आगे बढ़ा है और बात हो अगर हमारे देश की तो जिओ के आने के बाद भारत में इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ चुकी हैं। Internet के माध्यम से अपने व्यवसाय के प्रमोशन के द्वारा भी हम मुनाफा कमा सकते हैं और इसके लिए काफी सारी Terms का उपयोग किया जाता है। जिनमें से एक Search Engine Marketing भी हैं। 

Search Engine Marketing में Search Engine Optimization को भी शामिल किया जाता है। जिसमें सर्च इंजन पर अपनी वेबसाइट को देख कर के बेहतरीन Audience प्राप्त की जा सकती हैं। अगर आप SEO करते हो तो आप Googlebot Crawl Budget के बारे में भी जानते होंगे, अगर नहीं! तो यह लेख पूरा पढ़कर भी इस लेख में हम आपको ‘Googlebot Crawl Budget की पूरी जानकारी’ आसान भाषा मे देंगे।

गूगलबोट क्रॉल बजट क्या हैं? / What Is Google Crawl Budget In Hindi 

अगर आप Search Engine Optimization करते हो तो आपको पता होगा कि गूगल दुनिया का सबसे बड़े सर्च इंजन है और अगर आपको बल पर अपनी वेबसाइट को किसी अच्छे कीवर्ड पर नहीं करा लेते हो तो आप की वेबसाइट पर अच्छा ट्राफिक आना भी शुरू हो जाता है।

 Google के एल्गोरिदम से संबंधित काफी सारी बातें हैं जो जानने योग्य है और आपको पता होनी चाहिए और उन्हीं में से एक बार गूगल क्रॉल बजट (Googlebot Crawl Budget) भी हैं जिसको लेकर लोगो मे अक्सर कन्फ्यूजन देखी जाती हैं। अगर आप भी Googlebot Crawl Budget को लेकर डाउट में रहते हैं तो बता दे कि यह अधिक कुछ नहीं बल्कि एक ऐसे Time Period को कहा जाता हैं जब Google Crawler किसी Website पर आकर उसे Crawl और Index करता हैं।

Read More – Top 5 Best Fast Loading WordPress Themes 2021

दरअसल Google वर्तमान में दुनिया का सबसे बड़े सर्च इंजन है और काफी कंपटीशन के होते हुए भी गूगल सबसे टॉप पर केवल इसलिए आ पाया क्योंकि वह यूजर्स को सबसे बेहतरीन रिजल्ट बताता है जो यूजर के लिए वाकई में फायदेमंद साबित होते हैं। Google अपने सर्च इंजन के एल्गोरिदम में लगातार बदलाव करता रहता है जिसके चलते यूजर्स को हमेशा बेहतरीन रिजल्ट मिल पाते हैं। 

Google हमेशा Best Result ही अपने Users को दिखाता है तो ऐसे में वह Internet पर मौजूद सभी Sites को Crawl करता है और उनके Content को देखता हैं। यह सिस्टेमेटिक होता हैं। Google के पास Crawler होते हैं जो Websites को Check और Index करते है और जिस समय सीमा में वह Crawler किसी वेबसाइट पर आकर उसे Crawl और Index करते हैं, उसे ही Googlebot Crawl Budget कहा जाता हैं।

 गूगलबोट क्रॉल बजट कैसे काम करता हैं?

Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिस पर लाखों वेबपेज रोजाना Index किये जाते हैं। किसी भी Webpage को Index करने के लिये Google Crawler का सहारा लेते हैं। जो लोग वेबसाइट रन करते है और Search Engine ऑप्टिमाइजेशन करते हैं तो उन्हें तो Crawlers के बारे ने जरूर पता होगा। 

Crawlers के द्वारा ही Website और वेबसाइट पर मौजूद कॉन्टेंट का आकलन किया जाता है और उसके बाद उसे गूगल सर्च इंजन पर इंडेक्स किया जाता हैं। Google Crawler जब किसी Website पर आता हैं तो वह Systematic URLs को साइट पर Crawl करता हैं। Robot.txt Files और Internal Linking के द्वारा वेबसाइट की सभी URL को Crawl किया जाता हैं।

XML File भी यहा बड़ा योगदान देती हैं जिसमे Website की XML File को Google Search Console पर सबमिट कर के वेबसाइट को गूगल क्रॉलर को समझाया जा सकता हैं। वेबसाइट को जिस टाइम पीरियड में गूगल क्रॉल करता हैं वह Googlebot Crawl Process कहलाता हैं।

Google Crawl Budget को कैसे बढ़ाया जाए?

अगर कोई Creator अपनी Website या Blog बनाता है और वह गूगल सर्च इंजन से बेनिफिट प्राप्त करना चाहता है तो उसे जिन बातों का ध्यान रखना होता है उनमें से एक Googlebot Crawl Budget भी होता हैं। Website की Fast Indexing के लिए यह जरूरी है कि Googlebot वेबसाइट को तेजी से Crawl कर सके जिसके लिए कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिये, जो कुछ इस प्रकार हैं:

301 Redirections जैसी समस्या अक्सर वेबसाइट पर आ जाती है लेकिन अगर Google Crawl Budget को बढ़ाना है तो इस प्रकार की समस्या से Website को दूर रखना होता हैं।

वेबसाइट पर काफी सारे से पार्ट्स होते हैं जिनकी कोई आवश्यकता नहीं होती तो ऐसे पार्ट्स को Robot.txt के द्वारा ब्लॉक कर देना चाहिए।

Link Building भी Google Crawl Budget को बढ़ाने में काफी मदद करता है लेकिन यह अधिक उपयोगी तक साबित होगा जब किसी रिलेटेबल हाई अथॉरिटी वाली वेबसाइट से क्वालिटी डु-फॉलो लिंक मिलती हैं।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने Googlebot Crawl Budget की बात की हैं और इस विषय पर पूरी जानकारी कम शब्दों में आसान भाषा में देने की कोशिश की है तो ऐसे में उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। Googlebot Crawlbudget Kya Hai और Googlebot Crawlbudget Kaise Kaam Karta Hai जैसे विषयों को हमने इस लेख में कवर किया है तो अगर आप इससे सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो Comment Box में बेफिक्र होकर पूछ सकते हैं।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • LinkedIn क्या है और यह किस देश की कंपनी है
  • Google Play Store से Paid App को इस तरह से कर सकते हैं फ्री में डाउनलोड
  • Turbo VPN Free Lite App क्या हैं?
  • 1mg – online medical store & healthcare App क्या हैं?
  • इंस्टाग्राम पर सबको एक साथ कैसे करना है अनफॉलो, जानिए तरीका
  • ट्विटर कार्ड क्या है, इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं
  • Status Saver For WhatsApp App क्या हैं?
  • Meesho क्या है और इसका मालिक कौन है? यह किस देश की कंपनी है?
  • Airtel नंबर की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाल सकते हैं, जानें तरीका
  • ई-वॉलेट क्या है , आप कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल?

Archives

  • December 2021
  • November 2021
  • October 2021
  • September 2021
  • July 2021
  • May 2021
  • April 2021
  • March 2021

Categories

  • Application
  • Blog
  • Blogging
  • Business
  • Game
  • Make Money
  • Social Media
  • Technology
  • Tips And Tricks
  • Youtube

Site Information

  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
©2023 Hindimetricks | Design: Newspaperly WordPress Theme