Hindimetricks

Hindi Me Technology

Menu
  • Home
  • Application
  • Blogging
  • Business
  • Game
  • Social Media
  • Tips And Tricks
  • Youtube
Menu
2GB Ram वाले स्मार्टफोन के लिए Free Fire की तरह 5 Best Mobile Games

2GB Ram वाले स्मार्टफोन के लिए Free Fire की तरह 5 Best Mobile Games

Posted on April 28, 2021May 23, 2021 by admin

2GB Ram वाले स्मार्टफोन के लिए Free Fire की तरह 5 Best Mobile Games – PUBG Ban हो जाने के बाद भारत में बहुत सारे लोग Free Fire गेम खेल रहे हैं। इतना ही नहीं PUBG के बैन हो जाने के बाद अब ऐसे बहुत सारे बैटल रॉयल गेम लांच हो चुके हैं जिसे भारतीय गेमर्स पसंद भी कर रहे हैं। आजकल बहुत सारे लोगों के पास अच्छे अच्छे स्मार्टफोन मौजूद हैं, लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं जिनके पास 2GB Ram वाला स्मार्टफोन है लेकिन वह भी चाहते हैं कि Free Firee जैसा कोई बैटल रॉयल गेम खेलने को मिले। इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको 2GB Ram वाले स्मार्टफोन के लिए Free Fire की तरह 5 Best Mobile Games की जानकारी देने जा रहे हैं।

हालांकि PUBG कर Ban हो जाने के बाद भारत में अभी तक कोई भी बैटल रॉयल गेम Free Fire को टक्कर नहीं दे पाया है। Free Fire एक बहुत ही लाइट गेम है, जो 1GB से भी कम स्टोरेज लेता है। Free Fire भी PUBG की तरह इस समय भारत में काफी अधिक खेला जा रहा है। हालांकि Free Fire गेम कम Ram और Low Processor वाले स्मार्टफोन में अच्छी तरह से काम नहीं करता है, जिस कारण 2GB Ram वाले स्मार्टफोन Users Free Fire की तरह ही सबसे अच्छे मोबाइल गेम की तलाश करते रहते हैं। यदि आप भी ऐसे किसी मोबाइल गेम की तलाश कर रहे हैं तो नीचे हम आपको इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

2GB Ram वाले स्मार्टफोन के लिए Free Fire की तरह 5 Best Mobile Games:

Hopeless Land- Fight For Survival

Hopeless Land: Fight For Survival भी Free Fire की तरह बैटल रॉयल गेम है जिसमें आपको अपने Rivals से Fight करना पड़ता है। इस गेम में 125 लोग एक साथ उतरते हैं और सभी के बीच पहले रैंक पर आने के लिए भिड़ंत होती है, जैसा कि PUBG और Free Fire में होता है। यदि आप इसके Control को शुरूआत में नहीं समझ पाते हैं तो कुछ मैचों में प्रैक्टिस करने के बाद आपको सभी चीजें आसानी से समझ में आ जाएगी। यह गेम 2GB वाले स्मार्टफोन में अच्छी तरह से चल सकता है। इस गेम की फाइल साइज 58MB है। आप इसे गूगल प्ले स्टोर में जाकर इंस्टॉल कर सकते हैं।

Survival Heroes- MOBA Battel Royale

Survival Heroes- MOBA Battel Royal एक बहुत ही अच्छा बैटल रॉयल गेम है जो 2GB रैम वाले स्मार्टफोन में बेहतर तरीके से कार्य कर सकता है। यह गेम प्लेयर्स को बीआर मोड के साथ बेहतरीन फीचर प्रदान करता है। यदि आप इस गेम को अच्छी तरीके से बिना रुकावट के खेलना चाहते हैं तो आपके पास बेहतर इंटरनेट कनेक्शन जरूर होना चाहिए। इस गेम में अच्छे-अच्छे कैरेक्टर दिए गए हैं जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकते हैं। आप इस गेम को गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस गेम की फाइल साइज 853MB है और इसे एक मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

Modern Combat 5: Battel Royale FPS Sports

Modern Combat 5- Battel Royal FPS Sports एक शानदार बैटल रॉयल गेम है, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर इंस्टॉल कर सकते हैं। इस गेम की फ़ाइल साइज 1.5GB है और इसे 100 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। आप इस गेम को Solo और Team Player Mode में खेल सकते हैं। इसके अलावा इसमें कई Playstyles, जैसे Assault, Heavy, Recon, Sniper, Support, Bounty Hunter, Sapper, X-1 Morph, Kommander और Marauder दिए गए हैं, जिसमें से आप किसी एक को चुन सकते हैं। इसमें आप 70 खिलाड़ियों के साथ Survival के लिए Fight कर सकते हैं।

ScarFall: The Royale Combat

Scarfall यह एक एक्शन शूटिंग गेम है जिसे ऑनलाइन और ऑफलाइन भी खेला जा सकता है। इसके ग्राफिक्स और डिजाइन लगभग फ्री फायर की तरह ही दिए गए हैं। इसे Sigle Player Mode और Competitive Multiplayer Mode में भी खेला जा सकता है। आप इसे गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं इसकी फाइल साइज 378MB है और इसे 5 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह 2GB रैम वाले स्मार्टफोन में अच्छी तरह से काम करता है।

Retract: Battel Royale

Retract: Battel Royale एक एक्शन शूटिंग गेम है, जो HD Graphics और Realistic FPS Combat फीचर के साथ 2GB Ram वाले स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है। यहाँ पर आपको Smoother Multiplayer Experience मिलेगा। इसमें आप अपने Friends के साथ Squad बनाकर भी खेल सकते हैं। इसमें Skill Based Gun Mechanics, No Auto Shoots जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
आपको यहां पर जीतने के लिए किसी भी प्रकार के भुगतान की आवश्यकता नहीं होती है यहां पर सभी खिलाड़ी समान हैं। आप इसमें Characters और Clothes को कस्टमाइज कर सकते हैं। Retract: Battel Royale को आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस गेम की फाइल साइज 499MB है।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • LinkedIn क्या है और यह किस देश की कंपनी है
  • Google Play Store से Paid App को इस तरह से कर सकते हैं फ्री में डाउनलोड
  • Turbo VPN Free Lite App क्या हैं?
  • 1mg – online medical store & healthcare App क्या हैं?
  • इंस्टाग्राम पर सबको एक साथ कैसे करना है अनफॉलो, जानिए तरीका
  • ट्विटर कार्ड क्या है, इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं
  • Status Saver For WhatsApp App क्या हैं?
  • Meesho क्या है और इसका मालिक कौन है? यह किस देश की कंपनी है?
  • Airtel नंबर की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाल सकते हैं, जानें तरीका
  • ई-वॉलेट क्या है , आप कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल?

Archives

  • December 2021
  • November 2021
  • October 2021
  • September 2021
  • July 2021
  • May 2021
  • April 2021
  • March 2021

Categories

  • Application
  • Blog
  • Blogging
  • Business
  • Game
  • Make Money
  • Social Media
  • Technology
  • Tips And Tricks
  • Youtube

Site Information

  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
©2023 Hindimetricks | Design: Newspaperly WordPress Theme